Singrauli News : सिंगरौली में 1 लाख कीमत के 450 नग अफीम के पौधे जब्त

Singrauli News : सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं संग्रहण तथा खेती में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में माड़ा पुलिस ने हाइटेक तरीके से आरोपी की निगरानी कर उसे धर दबोचा। माड़ा पुलिस ने थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री की सूचना मिलते ही टीम गठित कर ड्रोन से तस्दीक की जिसके बाद कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। माड़ा पुलिस की यह कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी के०के० पाण्डेय के पर्यवेक्षण में माड़ा निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा द्वारा की गई।

जानकारी अनुसार बीते दिन मंगलवार को मुखबिर द्वारा ग्राम धनहरा में आरोपी गोवर्धन प्रसाद जायसवाल के द्वारा स्वयं के मकान के पीछे बनी बाउंड्री के अंदर अफीम के पौधों की खेती करने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में ड्रोन कैमरा उडवाकर अफीम की खेती का स्थान चिन्हित कर रेड कार्यवाही करते हुए आरोपी गोवर्धन प्रसाद जायसवाल के कब्जे से 1 लाख कीमत के 450 नग अफीम के पौधे जप्त कर आरोपी गोवर्धन प्रसाद जायसवाल को अप. क्र. 91/2025 धारा 8/18 (c) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

उल्लेखनीय भूमिका

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी माड़ा निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा, उप. निरी. के. एस. करिहार, उप निरी, शेषनारायण दुबे, प्रधान आरक्षक धीरेंद्र, संत कुमार, गणेश रावत, अनिल गर्ग, आरक्षक राहुल सिंह, अखिल साहू, अजय यादव, संदीप सिंह लोधी की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Leave a Comment

Notifications Powered By Aplu