Universal World Singrauli : यूनिवर्सल वर्ल्ड सिंगरौली क्या है? यहां जानें संपूर्ण जानकारी 

Universal World Singrauli: इन दिनों मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के कचनी मोड में यूनिवर्सल वर्ल्ड सिंगरौली बिल्डिंग काफी चर्चा में है जब से यह बिल्डिंग बनकर तैयार हुई है तब से सिंगरौली वासियों के मन में हजारों सवाल पैदा हो रहे हैं. सिंगरौली के हर एक सदस्य को यह जानने की उत्सुकता है कि आखिर सिंगरौली जिले के कचनी मोड में यूनिवर्सल वर्ल्ड सिंगरौली नाम की बिल्डिंग क्यों बनाई गई है और इसमें क्या क्या कार्य होता है, यदि आप भी यूनिवर्सल वर्ल्ड सिंगरौली के बारे में जानना चाहते हैं तो आपके लिए यह लेख काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है तो चलिए बिना देर किए जानते हैं Universal World Singrauli के बारे मे.

Universal World Singrauli के बारे में

Universal World Singrauli

Universal World Singrauli एक ऐसा सुविधाजनक केंद्र है जहां पर सिर्फ सिंगरौलीवासी ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश का कोई भी सदस्य यहां की सुविधाओं का लाभ ले सकता है। बता दें कि यूनिवर्सल वर्ल्ड सिंगरौली रेस्टोरेंट  स्पेस, हाल इवेंट स्पेस, ऑफिस स्पेस, गार्डन एंड मैरिज हाल और पार्किंग फैसिलिटी जैसे अनेकों सुविधा प्रदान करती है।

यदि आप यूनिवर्सल वर्ल्ड सिंगरौली के बारे में अधिक एवं विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए पॉइंट को ध्यान से पढ़ें जिससे आपको आसानी से समझ आ जाएगा की जिले में स्थित यूनिवर्सल वर्ल्ड सिंगरौली क्या है और इसका क्या कार्य है।

Universal World Singrauli

Restaurant Space: यहां पर जन्मदिन पार्टी चाय नाश्ता, खाना और डिनर के लिए काफी ज्यादा स्पेस और उच्च व्यवस्था है, इसके अलावा आप कॉर्पोरेट कार्यक्रम, विवाह समारोह, जन्मदिन पार्टी जैसे कई कार्यक्रमों का आयोजन कर सकते हैं। यहां पर रेस्टोरेंट स्पेस 500 से 600 मेहमानों को समायोजित करने की क्षमता रखता है इसे आप आसानी से रेंट पर बुक कर सकते हैं।

Universal World Singrauli

Garden/Marriage/Event Space: वहीं अगर इवेंट्स की बात करें तो यहां पर मैरिज हॉल इवेंट हाल जैसे सुविधा भी मिल जाएगी । यहां पर आप अपने बच्चों की शादी बड़ी ही धूमधाम से कर सकते हैं, यह स्थान शादियों और सम्मेलनों के लिए काफी ज्यादा शानदार और उपयुक्त है। इस हाल में काम से कम 1000 से लेकर 1200 लोग आराम से आ जाएंगे।

Universal World Singrauli

Office Space: वहीं अगर ऑफिस स्पेस की बात की जाए तो यहां पर आप आसानी से कोई भी ऑफिस का कार्य या क्लाइंट्स के साथ मीटिंग भी कर सकते हैं यदि आप किसी बड़े बिजनेस या बड़े क्लाइंट के साथ कोई पर्सनल मीटिंग करना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए उपयुक्त है। यह स्थान पूरी तरह से सुसज्जित और आधुनिक सुविधाओं से भरपूर है।

Universal World Singrauli

Parking Facility: इसके अलावा अगर पार्किंग सुविधा की बात की जाए तो यहां पर 200 से 250 वाहन आसानी से पार्क किया जा सकते हैं।

Universal World Singrauli

Universal World Singrauli location

सिंगरौली जिले के कचनी मोड में स्थित यूनिवर्सल वर्ल्ड सिंगरौली काफी ज्यादा फेमस है जो सिर्फ सिंगरौली ही नहीं बल्कि पूरे मध्य प्रदेश में फेमस है यह बिल्डिंग एक ऐसी महत्वपूर्ण बिल्डिंग है जहां एक ही छत के नीचे काफी ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Universal World Singrauli (रिटेल स्पेस रेंटल एजेंसी) मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के कचनी मोड कार्निवल जलसा टॉकीज के सामने (Main Road, Kachani, Waidhan, Singrauli- Madhya Pradesh 486886) स्थित है।

Universal World Singrauli Contact Number

यदि आप यूनिवर्सल वर्ल्ड सिंगरौली को किसी कार्यक्रम या इवेंट के लिए बुक करना चाहते हैं तो आप आसानी से बुक कर सकते हैं इसके लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म फिल अप करके प्री बुकिंग कर लेनी होगी इसके अलावा आप स्वयं यहां पर जाकर के भी ऑफलाइन माध्यम से बुक कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए स्कैनर को स्कैन कर सकते।

Universal World Singrauli

  • Call Us :- +91 9981392045
  • Mail to :- aryanmotorswdn@rediffmail.com

Singrauli News : पत्नी ने बैठाया पति के प्यार पर पहरा तो पत्नी को ही रास्ते से हटा दिया

Leave a Comment