Singrauli News : शनिवार सुबह जिला मुख्यालय में कल हुई दुर्घटना के दोनों शवों का पोस्टमार्टम भारी सुरक्षा के बीच हुआ। जहां जिला प्रशासन ने पीड़ित परिजनों को मुआवजा हेतु 4 लाख की सहायता राशि और पीड़ित परिवार के एक आश्रित को नौकरी का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ। दोपहर बाद दोनों ही शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है और क्षेत्र में अभी स्थिति सामान्य करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात है।
शुक्रवार देर शाम माडा थाना अंतर्गत बंधौरा चौकी के अमिलिया घाटी में कोल परिवहन कर रहे वाहन की चपेट में आने से दो स्थानीय लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद कल देर शाम बंधौरा चौकी क्षेत्र के गड़ाखाड़ चौराहे पर प्रदर्शनकारियों ने वहाँ जमकर बवाल काटा। इस घटना में कुल 9 वाहनों को निशाना बनाया गया, जिसमें 7 वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए। देर रात मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला और शनिवार दिनभर यह पूरा क्षेत्र छावनी में तब्दील रहा।
प्रदर्शनकारियों को रोकने में निरीक्षक हुए थे घायल, आज भारी पुलिस बल तैनात
गौरतलब है कि कल शाम घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद पुलिस बल को छुपकर अपनी जान बचाने पड़ी थी। देर रात पहुँची अतरिक्त पुलिस बल पर भी प्रदर्शनकारी हावी रहे। घटना को रोकने पहुंचे बरगवां निरीक्षक राकेश साहू वाहन के काफिले से आगे निकल आये थे। जिस कारण प्रदर्शनकारियों ने उनपर हमला बोल दिया था। इसमें उनके बाएं हाथ में फ्रैक्चर आया और स्थानीय व्यक्ति की मदद से उन्हें बचाया जा सका, तब तक पीछे से भारी पुलिस बल भी आ गया था, फिलहाल उनका इलाज अभी जारी है।
कल हुई घटना के बाद आज भारी पुलिस बल के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा, समेत मोरवा व देवसर एसडीओपी भी क्षेत्र में बने रहे। वहीं मोरवा निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह, माडा निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा, सरई थाना प्रभारी जितेन्द्र भदौरिया, नवानगर थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह, निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी, शासन चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर जमे रहे।
क्षेत्र में हुई थी दो घटनाएं
शुक्रवार को बंधौरा क्षेत्र में कोल वाहन से जुड़ी 2 घटनाएं सामने आई थी। पहली घटना अमिलिया घाटी से ठीक पहले मोहिन नदी के समीप घटी थी, जिसमें बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कोल वाहन सड़क छोड़ पेड़ से जा टकराया था। यह घटना वाहन में लगे कैमरे पर रिकॉर्ड हुई थी। जिसे दूसरी घटना से जोड़कर देखा जाने लगा। जबकि दूसरी घटना शाम करीब 3:30 बजे अमिलिया में घाटी, जिसमें विपरीत दिशा से आ रहे बाइक क्रमांक MP 66ZD 0569 में सवार रामसागर प्रजापति उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम सुहिरा एवं रामलालू यादव उम्र 45 वर्ष निवासी अमिलिया की कोल वाहन पलटने से कोयले में दबाकर ही मौत हो गई थी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत से शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया।
परिजनों के बिना शवों को हटाने से पनपा था आक्रोश
इस दुर्घटना में मृतक दोनों ही व्यक्ति स्थानीय निवासी थे। जिनके परिजनों के बिना शवों को पोस्टमार्टम हेतु ले जाए जान को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने प्रदर्शन शुरू कर चक्का जाम कर दिया था।
गड़ाखाड़ तिराहे पर उमड़ी थी भारी भीड़
बंधौरा के गड़ाखाड़ तिराहे से कुछ ही दूर पर कल साप्ताहिक बाजार लगा था। जिस कारण लोगों की भीड़ लगी ही हुई थी। इधर घटना की सूचना मिलते ही लोग आक्रोशित होकर गड़ाखाड़ तिराहे पर पहुंचे। संयोग से इस समय महान एनर्जीन पावर प्लांट की जनरल शिफ्ट खत्म हुई थी। करीब 6 बजे जैसे ही बसें तिराहे पहुंची लोगों ने उसमें तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान श्रमिकों ने बसों से उतरकर भागने में ही भलाई समझी और देखते ही देखते उग्र भीड़ ने बसों को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में 6 बसों को निशाना बनाया गया परंतु कतार में आखिरी कड़ी बस के चालक ने बस को रिवर्स ले जाते हुए जान बचाई। वहीं आगे खड़ी 5 बसें घटनास्थल पर बेकाबू जलने लगी। इसके विपरीत अमिलिया घाटी पर उपस्थित लोगों ने जब यहां का हाल जाना, तो करीब 2 सैकड़ा की तादाद में जमा लोगों ने वहां खड़ी 3 कोल वाहनों को निशाना बनाया, जिसमें एक ट्रेलर के तिरपाल में लगी आग को वहां पहुँचे वाहन मालिक ने तिरपाल हटाकर किसी तरह आज पर काबू पाया। जबकि अडॉनी कंपनी के लॉजिस्टिक विभाग की दो अन्य कोल वाहन यहाँ पूरी तरह आग की चपेट में आ गए जो शनिवार दोपहर तक भी सुलगता रहे।
प्लांट की सुरक्षा के लिए भारी बल की हुई थी तैनाती
करीब दो से ढाई घंटे तक चले इस तांडव के बाद उग्र भीड़ प्लांट परिसर की तरफ बढ़ने लगे। इधर कंपनी प्रबंधन भी पूरे मामले को देखकर सकते में आ गया था। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को फोन कर घटना की सूचना दी। उन्हें डर था कहीं यह उग्र भीड़ कंपनी को आग के हवाले न कर दे। की तब तक भारी मात्रा में पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और प्लांट को सुरक्षित किया। इसके बाद दमकल विभाग के वाहनों ने जलती हुई बसों और कोल वाहनों की आग पर काबू पाया। इसके बाद देर रात ही घटना में जले बसों को क्रेन की मदद से प्लांट परिसर के अंदर खड़ा कर दिया गया।
दुकान खुली परंतु आज कोल परिवहन रहा बंद
शनिवार सुबह आम दिनों की तरह ही गड़ाखाड़ की दुकान खुलीं। जिस जगह पर कल देर शाम आंख का तांडव देखा जा रहा था। बसों के टायर फटने की आवाज किसी बम धमाके की तरह लोगों के कान फाड़ रही थी। वहां आज सुबह शांति देखी गई। इस पूरे क्षेत्र में लोग आज कुछ भी बताने से कतराते दिखे। घटना के बाद शनिवार को कोल परिवहन पूरी तरह से बंद था। क्षेत्र छावनी में तब्दील था। वहीं प्लांट परिसर में आने वाले तमाम कोल वाहन जहां तहां खड़े रहे।
वाहनों की रफ्तार पर लगाम की उठने लगी मांग
जिले में हो रही सड़क दुर्घटना में मुख्य कारण चालकों का नशे में होना और वाहनों गिरफ्तार प्रमुख रही हैं। कल भी दोनों घटनाओं में वाहनों की तेज रफ्तार और चालकों का नशे में होना मुख्य कारण रहा। किसके बाद स्थानीय लोगों ने मांग थी कि कोल वाहनों के बेतहाशा रफ्तार पर लगाम लगाया जाए।
Singrauli News : पत्नी ने बैठाया पति के प्यार पर पहरा तो पत्नी को ही रास्ते से हटा दिया