Singrauli News : जयंत चौकी पुलिस ने स्मैक बिक्री करने वाले आरोपी को पकड़ा है। उसके कब्जे से पांच ग्राम स्मैक हेरोईनबरामद किया। जिसकी कीमत 50 हजार रुपए बताई गई है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई किया है। चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कस्बा जयंत में एक व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ स्मैक बिक्री करने के लिए लेकर आने वाला है। सूचना की तस्दीक के लिए हमराह स्टॉफ के साथ घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया।
आरोपी राजकुमार मिश्रा पिता स्व. दुकेश्वर मिश्रा निवासी काली मंदिर रोड़ शक्तिनगर जिला सोनभद्र उप्र के कब्जे से पांच ग्राम मादक पदार्थ स्मैक बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई किया है। यह कार्रवाई थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी की ओर से गठित टीम में सउनि राजवर्धन सिंह, रवि गोस्वामी, प्रआर सुनील मिश्रा, सिरदेलाल उईके, आर महेश पटेल की अहम भूमिका रही।
Singrauli News : लखपति बनने के मिशन पर कार्य कर रहीं है जिले की स्व सहायता समूह की महिलाएं