Singrauli Accident: सिंगरौली जिले के जयंत चौकी क्षेत्र अंतर्गत मुड़वानी डैम के पास बीती रात एक कोयला परिवहन ट्रक करीब 30 फीट गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में ट्रक चालक और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई.यह हादसा देर रात को होना बताया जा रहा है।
जानकारी अनुसार कोल वाहन जयंत परियोजना क्षेत्र से कोयला परिवहन कार्य में लगा हुआ था। प्रारंभिक जांच में चालक द्वारा वाहन नियंत्रण खोने के कारण ट्रक के खाई में गिरने की जानकारी सामने आ रही है। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी जयंत सुधाकर सिंह परिहार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य सीआईएसएफ की टीम के साथ मिलकर शुरू किया। बताया जाता है कि ट्रक की बॉडी काटकर दोनों को नेहरू शताब्दी चिकित्सालय भिजवाया गया है। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर है। मृत चालक की पहचान गोदवाली निवासी सुरेश पाल के रूप में हुई है। वहीं, क्लीनर की पहचान सूरज पाल निवासी कचनी के तौर पर हुई है।