Singrauli News : सिंगरौली जिले के बैढ़न थाना क्षेत्र के खुटार चौकी अंतर्गत रेत माफिया की दबंगई का एक और मामला सामने आया है। बताते हैं कि अवैध रेत परिवहन की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची खनिज विभाग की टीम पर रेत माफिया ने हमला कर दिया। खनिज विभाग की टीम ने रेत से भरे डंपर को जब्त कर सुरक्षार्थ खुटार चौकी ले जाने की कोशिश की, तभी दर्जनों रेत माफिया के गुर्गों ने टीम को घेर कर हमला बोल दिया। बतादे कि मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात रेत माफियाओं ने सिंगरौली जिले की माइनिंग टीम पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। बताया जा रहा है हर रोज की तरह रुटीन चेकअप के हिसाब से माइनिंग ऑफिसर अपने टीम के साथ निकले थे, तभी एक हाईवा वहां अवैध परिवहन कर रहा था, जिसे रोक लिया गया, उस दौरान दूसरी गाड़ियों से आए दबंगों ने माइनिंग टीम और हाइवा पर हमला कर दिया।
रेत माफिया ने माइनिंग टीम पर किया हमला
जिले के खुटार पुलिस चौकी क्षेत्र में मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात माइनिंग ऑफिसर रुटीन चेकअप के लिए सड़कों पर निकले थे, तभी उन्होंने एक गडेरिया टोल प्लाजा के पास एक हाइवा वाहन को अवैध परिवहन करते देखा और उसे खड़ा कर लिया। माइनिंग की टीम उसे लेकर सुरक्षा कारणों को देखते हुए खुटार पुलिस चौकी लेकर जा रही थी, तभी रास्ते में एक बोलेरो वाहन व एक हुंडई की वेन्यू कार से आए दबंगों ने हाइवा व माइनिंग टीम को रोकने का प्रयास किया। जब टीम नहीं रुकी, तो उन्होंने लाठी डंडों से माइनिंग टीम की गाड़ियों पर हमला कर दिया।
पुलिस को देख भागे दबंग
इस दौरान पूरी तरह से गाड़ियों के कांच तोड़ दिए गए। लाठी-डंडे से खूब तोड़फोड़ हुई, जब इसकी सूचना पुलिस को दी गई, तो मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी अपने वाहन छोड़कर भाग खड़े हुए। फिलहाल पुलिस ने माइनिंग ऑफिसर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीएसपी पुन्नू सिंह परस्ते ने बताया कि “इस मामले में माइनिंग ऑफिसर की शिकायत पर मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। हाइवा वाहन पर कार्रवाई की जा रही है। कुछ लोग गोली चलने की बात कर रहे हैं, जो गलत है, चश्मदीद माइनिंग ऑफिसर ने बताया ऐसी कोई वारदात नहीं हुई है।
Singrauli News :मदिरा का अवैध रूप से बिक्रय करने वालो के विरूद्ध आबकारी विभाग ने की कार्यवाही