Singrauli News : डब्लू.जी.एफ आई.आई.टी बॉम्बे सहायति एम.आई.आई सी.एन पायलट प्रोजेक्ट के तहत माँ – बच्चों की जोड़ी को गोद लेने के साथ चिन्हित गर्भावस्था वाली माताओं का एन.एन.सी. फॉलोअप से प्रोटीन गणना और जन्म के समय बच्चे के बजन करना, इसके उपरांत स्तनपान कौशल सीखने के साथ ही प्रोजेक्ट अंतर्गत चिन्हित 6 माह के बच्चों की माताओं को आहार परामर्श देने हेतु 3 दिसंबर 2024 से 14 दिसंबर 2024 तक स्वास्थ्य विभाग सहित महिला बाल विकास के सुपरवाईजरो को प्रशिक्षित कर क्षेत्र में सर्वे करने के निर्देश दिए गए थे। साथ ही लक्ष्य भी निर्धारित किया गया था। जिसकी समीक्षा बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा आयोजित कर जानकारी ली गई।
बैठक में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रगति नही होने पर कलेक्टर के द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुयें संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि आगामी समय सीमा बैठक तक लक्ष्य के अनुरूप स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य कर प्रगति प्रतिवेदन दिया जाना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने कहा कि प्रोजेक्ट में जिन कर्मचारियों को सम्मिलित किया गया है वे चिन्हित माताओं बच्चो का प्रति सप्ताह परीक्षण कर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी को अपडेट करना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करेगे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि इस कार्य में अगर किसी भी प्रकार की लापरवाही हुई तो संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। यदि समय सीमा में प्रगति नही होती तो संबंधित विभागीय अधिकारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।