Singrauli News : संभागीय कमिश्नर ने की जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा

Singrauli News : होली, रमजान, रामनवमी, महावीर जयंती त्योहारों के दृष्टिगत जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा करने विगत दिवस जिले के एक दिवसीय प्रवास पर आए रीवा संभाग के कमिश्नर श्री बीएस जामोद के द्वारा जिले में चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा एनटीपीसी के सूर्या भवन में कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक मनीष खंत्री के उपस्थिति में की गई।

कमिश्नर श्री जामोद के द्वारा नगरीय क्षेत्र में संचालित निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुयें नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि नगरीय क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यो को समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये निर्माण कार्यो के गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होंने गर्मियों के दौरान पेयजल उपलंब्धता की समीक्षा करते नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि नगरीय क्षेत्र में निवासरत सभी नागरिको को सुगममता के साथ पेयजल उपलंब्ध कराने की सभी तैयारिया पूर्ण करे गर्मी के दौरान कही पर भी जल संकट की समस्या नही होनी चाहिए।

   कमिश्नर श्री जामोद ने निर्देश दिए कि रिहंद डैम के समीप स्थिति ट्रांसफार्मर की ऊंचाई को बढ़ाया जाए ताकि बाढ़ के समय पानी बढ़ने की स्थिति में वह न डूबे। साथ ही अमृत-2 योजना की समीक्षा करते हुये निर्देश दिए गए कि योजना के तहत निर्माण कराए जाने वाली पानी टंकी एवं पाईप लाईन नेटवर्क का प्लान एवं लेआउट पूरी तरह से तैयार कर लें तथा यह सुनिश्चित करे कि निगम के सभी वार्डो एवं कालोनियों में अमृत 2 के तहत शुद्ध पेयजल उपलंब्ध कराया जा सके। उन्होंने सीवर लाइन निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए की सीवर लाईन निर्माण का कार्य समय सीमा में हो तथा इसकी सतत रूप से मॉनिटरिंग की जाए। इसके साथ यह भी सुनिश्चित करें कि सीवर लाईन निर्माण के समय जो सड़के क्षतिग्रस्त हो गई है उनके मरम्मत का कार्य सही ढंग से हो। सीवर लाईन का निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता से हो साथ ही स्थल पर चेतावनी के बोर्ड लगाए जाएं ताकि किसी भी प्रकार का हादसा घटित न होने पाये।

संभागीय कमिश्नर निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का नियमित रूप से जांच हो इसके साथ यह भी सुनिश्चित करें कि सभी निर्माण कर निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण हों। उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में पीएम आवास योजना के दोनो घटको की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिए कि पीएम आवासो का निर्माण निर्धारित समय पर पूर्ण करायें। ऐसे हितग्राही जिनके द्वारा आवास निर्माण की राशि प्राप्त करने बाद भी निर्माण कार्य नही कराया जा रहा है उनको चिन्हित कर आवासो का निर्माण कार्य पूर्ण कराये। संभागीय कमिश्नर ने पीएम आवास योजना के तहत किए जा रहे सर्वे को समय पर पूर्ण कराने के साथ ही निर्देश दिए कि सर्वे के दौरान प्रत्येक पात्र हितग्राही को चिन्हित कर योजना के लाभ से लाभान्वित कराये। उन्होंने पेशन प्रकरणो सहित दीनदयाल रसोई संचालन की समीक्षा करते हुयें आवश्यक निर्देश दिए।

  संभागीय कमिश्नर ने तेलाई तालाब के नवीनीकरण एवं गहरीकरण कार्य के साथ-साथ कंचन नदी के सौंदर्यी करण कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। संभागीय कमिश्नर ने जल निगम के तीनो ईकाइयों की समीक्षा करते महा प्रबंधक जन निगम को निर्देश दिए कि जल निगम के तीनो ईकाइयों निर्माण कार्य समय पर पूर्ण कर नागरिको शुद्ध पेयजल उपलंब्ध कराने की कार्यवाही करे। उन्होंने गौड़ परियोजना की समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये। साथ ही निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में अगर किसी प्रकार की समस्या होती है तो वरिष्ट अधिकारियो को तत्काल अवगत कराये ताकि समस्या का समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही किया जायेगा। बैठक के दौरान एसडीएम सिंगरौली सृजन बर्मा, राजेश शुक्ला, आयुक्त नगर निगम डी.के शर्मा, महाप्रबंधक जल निगम पंकज वाधवानी, कार्यपालन यंत्री पीएचई सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Singrauli News : सांसद के मुख्य अतिथि में देवसर में 359 जोड़ों ने लिए सात फेरे,सांसद, विधायक ने दिए नव विवाहित जोड़ो के आशिर्वाद

Leave a Comment