Singrauli News : सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरसर कोठार निवासी सुखवंती कोइरी पति स्वर्गीय गिरिजा कोइरी के घर में 11-12 फरवरी की दरमियानी रात करीब 12 बजे आग लगने से पूरा घर व सामान जलकर खाक हो गया। गौरतलब है कि सुखवंती कोइरी के पति गिरजा कोईरी का करीब 5 वर्ष पूर्व टीबी रोग से मृत्यु हो गई थी।
सुखवंती इस घर में दुकान रखकर दुकान के सहारे अपना एवं अपने बच्चों का जीवन यापन कर रही थी। बताते हैं कि शाम को सुखवंती ने अपने बच्चों के साथ कहीं अन्य जगह चली गई थी। रात में उनके भतीजे इंद्रजीत कोईरी पिता लाल मन कोईरी ने देखा कि घर में आग लगी है तो शोर मचाते हुए आग बुझाने का प्रयास किया। रात्रि होने के वजह से लोग एकत्रित नहीं हो पाए जिससे आग बुझा पाना संभव नहीं हुआ और देखते ही देखते सबकुछ जल कर खाक हो गया।
आग के कारणों का पता नही चल सका। इसकी जानकारी सुबह चितरंगी तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह को मिली तो तहसीलदार ने तत्काल हल्का पटवारी संजय बियार को घटनास्थल पर भेज कर पंचनामा तैयार करवाया। तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह के द्वारा कहा गया कि महिला को शासन के प्रावधान अनुसार आर्थिक सहायता दी जाएगी।
Singrauli News : सिंगरौली पुलिस का ऑपरेशन प्रहार! 4 लाख 50 हजार के गाँजे के साथ आरोपी महिला को पकड़ा