Singrauli News : कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन मे एवं जिला आबकारी अधिकारी खेमराज श्याम के मार्गदर्शन में वृत वैढन के अंतर्गत अवैध शराब के संग्रहण एवं विक्रय की सूचना मिलने पर कार्यवाही की गई जिसके तहत आरोपी निर्मला सिंह पति सुशील सिंह उम्र-32 वर्ष निवासी- तियरा चौकी-शासन थाना -वैढन के यहां विधिवत तलाशी कार्यवाही के दौरान कुल 40 पाव देसी मसाला मदिरा,48 पाव देसी प्लेन मदिरा एवं 19 पाव एवरीडे गोल्ड व्हिस्की कुल 19.26 बीएल एवं आरोपी केशरी वैश्य पिता लाले प्रसाद वैश्य उम्र-50 वर्ष निवासी तियरा चौकी- शासन थाना वैढन के यहाँ से 38 पाव देसी मसाला मदिरा कुल 6.84 बीएल बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915की धारा 34 (1)(क) ’ के तहत प्रकरण दर्ज किया गया ।
प्रकरण की विवेचना जारी है।’जप्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 13345 रुपये हैं।’ 26.1 बीएएल की जप्ती की गई है। कार्यवाही के दौरान वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक एस.के. यादव एवं पुलिस विभाग से उप निरीक्षक प्रियंका मिश्रा,सहा. उपनिरीक्षक लेखचंद, मु. आरक्षक संतोष साकेत एवं ग्राम सुरक्षा समिति से लिटिल एवं नगर सैनिक नायक प्रकाश मिश्रा, महेंद्र सिंह, कमलभान सिंह उपस्थित रहे।
Singrauli News : हनी ट्रैप के जाल में फंसा कर ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़