Singrauli News : जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर की दूरी पर गजराबहरा बाजार से 200 मीटर की दूरी पर कोयल आर्ड में खुलेआम नियम और कानून की उड़ाई धज्जियां जा रही है।
चारों तरफ फैल रहा कोयले का जहरीला कर्ण वायु प्रदूषण कोयल आर्ड में नहीं है बाउंड्री वाल की व्यवस्था रोड के किनारे कोयला के बड़े बड़े टिले पहाड़ों के जैसे कोयला का ढेर लगा हुआ है जो खुले में रखा हुआ है। जहां हवा चलने से कोयले की जहरीली गैस चारों तरफ फैलती है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि कोयले की धूल हमारे घरों तक उड़कर पहुंचती है एवं हमारे फसलों को भी पूरी तरह से कोयेले के धूल के कारण नष्ट हो जा रही हैं।
शिकायत स्थानीय लोगों ने अदाणी के जिम्मेदार अधिकारियों से कर चुके हैं,लेकिन किसी ने भी अब तक इन गरीब और असहाय लोगों का समस्या का हल नहीं किया गया। वही ग्रामीणों ने बताया कि रोड में धूल के कर्ण उड़ाने के कारण हमारी फसल रोड के किनारे हैं और रोड में पानी छिड़काव ना होने के वजह से यह धूल हमारे घरों तक घुस रहा हैं,जिसका लाभ तो अदाणी कंपनी ले रहा है। लेकिन यह गरीब और लाचार विचारे क्या करें और कहां जाएं इसका ध्यान कोई नहीं दे रहा है।
Singrauli News : लखपति बनने के मिशन पर कार्य कर रहीं है जिले की स्व सहायता समूह की महिलाएं