Singrauli News : विगत दिवस त्यौहारों के दौरान शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष कमिश्नर BS जामोद की अध्यक्षता में एवं डीआईजी साकेत प्रकाश पांडेय, कलेक्टर चंद्र शेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री की उपस्थिति में आयोजित हुईं ।बैठक में आगामी आने वाले त्यौहारों में कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के संबंध में समीक्षा की गई।
कमिश्नर ने कहा कि होली, ईद, नवरात्रि, रामनवमी जैसे त्यौहार आने वाले हैं। त्यौहारों के दौरान कानून और व्यवस्था की कड़ी निगरानी रखें। राजस्व और पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से क्षेत्र का भ्रमण करें। जिले के सभी प्रमुख शहरी क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालें। असामाजिक तत्वों और आदतन अपराधियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि सभी त्यौहार सद्भाव और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाये जायें।
संभागीय कमिश्नर बीएस जामोद ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से उनके क्षेत्र में शांतिपूर्ण और सद्भावना के वातावरण में त्यौहार मनाने के लिए कानून और व्यवस्था की स्थिति सुदृढ रखने की गई कार्यवाहियों की अनुविभागवार जानकारी ली। उन्होंने कहा कि होली खेलने के दिन नगरीय निकाय और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की उपलब्धता के लिए दोपहर के समय भी अतिरिक्त सप्लाई की व्यवस्था करें। इसके अलावा इन दिवसों में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से बनाई रखी जाये। होली के दिन ही जुमे की नमाज भी अता की जाएगी। मस्जिदों तथा सार्वजनिक स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात रहे। थाना स्तर पर शांति समिति की बैठकें आयोजित कर होली तथा अन्य त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने के लिए सभी को समझाइश दें। होली के दिन पुलिस और राजस्व अधिकारी लगातार क्षेत्र का भ्रमण करें। कमिश्नर ने कहा कि होलिका दहन के लिए परंपरागत रूप से चिन्हित स्थलों पर ही अनुमति दें।
संभागीय कमिश्नर ने निर्देश दिए कि बिजली के तार अथवा संचार माध्यमों की केबिल के नीचे होलिका दहन न करने दें। होली के दिन शराब की सभी दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी। इसका कठोरता से पालन सुनिश्चित करें। त्यौहारों में नशा करके उत्पात करने, तेज गति से वाहन चलाने तथा अन्य असामाजिक गतिविधियाँ करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी होलिका दहन तथा होली के दिन जिले के सभी अस्पतालों में आपातकालीन चिकित्सा के लिए डॉक्टर एवं अन्य कर्मचारी तैनात रखें। अधिकारी अपना सूचना तंत्र मजबूत रखें। महत्वपूर्ण सूचनाओं पर तत्परता से कार्यवाही करें।
बैठक में बैठक में प्रभारी आईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि त्यौहारों के दौरान तत्परता से सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखें। कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए माइक्रो लेवल तक प्लानिंग करें। असामाजिक तत्वों को चिन्हित करके उन पर लगातार कार्यवाही करें। होली के एक दिन पहले से ही वाहनों तथा नशा करने वालों की जाँच शुरू करके उन पर कार्यवाही करें। होली में कई स्थानों पर डीजे और अन्य ध्वनि विस्तार यंत्र ऊंची आवाज में बजाए जाते हैं। शांति व्यवस्था बनाए रखने और परीक्षाओं को ध्यान में रखकर इन पर कड़ी कार्यवाही करें। सभी थानों में वाहन के साथ रैपिड एक्शन टीम तैनात रहे। होली में कई स्थानों पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होकर होली खेलते हैं। इन स्थानों में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखें।
बैठक में कलेक्टर चंद्र शेखर शुक्ला ने त्यौहारों के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के उपायों तथा अन्य प्रबंधों की जानकारी दी। बैठक में अपर कलेक्टर पी.के सेन गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम अखिलेश सिंह, सृजन बर्मा, सुरेश जाधव, राजेश बर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पीएस परस्ते,एसडीओपी पुलिस के.के पाण्डेय,नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा, प्रभारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन.के जैन, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर सहित जिलाधिकारी, पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी उपस्थित रहे।