Singrauli News : बीज के नमूने अमानक पाए जाने पर 3 बीज दुकानों का लाइसेंस हुआ रद्द 

Singrauli News : सिंगरौली कलेक्टर गौरव बैनल के निर्देशन में कृषि विभाग द्वारा जिलेभर में खाद एवं बीज की दुकानों पर विशेष निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य किसानों को उपलब्ध कराए जा रहे बीज और खाद की गुणवत्ता की जांच करना है, ताकि फसल उत्पादन पर किसी तरह का उल्टा प्रभाव न पड़े।

3 बीज दुकानों का लाइसेंस हुआ रद्द

बता दे कि अभियान के दौरान कृषि विभाग की टीम ने अलग-अलग बीज दुकानों से खाद एवं बीज के नमूने लेकर उन्हें प्रयोगशाला में भेजकर जांच करवाया। उप संचालक कृषि श्री मनोज सिंह ने बताया कि जांच में प्राप्त बीज के 03 नमूने अमानक पाए गए। इसके बाद 3 दुकानों मेसर्स पवन बीज भण्डार, कसर (चितरंगी),मेसर्स अंकित इंटरप्राइजेज, गांगी (चितरंगी),मेसर्स उमेश बीज भण्डार, दुधमनिया (चितरंगी) पर तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों दुकानों का लाइसेंस रद्द कर दिए गया।

क्या होता अमानक खाद-बीज

आपको बता दे कि अमानक खाद-बीज वह होता है जो निर्धारित गुणवत्ता मानकों पर खरा नहीं उतरता है। इसमें नकली, मिलावटी, पुरानी या खराब गुणवत्ता वाले खाद और बीज शामिल होते हैं, जो खराब अंकुरण दर, कमजोर पौधों की वृद्धि और कम उत्पादन का कारण बनते हैं, जिससे किसानों का भारी नुकसान होता है। ये उत्पाद भारतीय बीज अधिनियम 1966 या फर्टिलाइजर कंट्रोल ऑर्डर अधिनियम 1985 जैसे सरकारी नियमों का पालन नहीं करते हैं।

Leave a Comment