Singrauli News : नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में शनिवार को खान सुरक्षा महानिदेशालय वाराणसी क्षेत्र के तत्वाधान में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह-2024 का समापन और पारितोषिक वितरण समारोह का अमलोरी परियोजना के वसुंधरा स्टेडियम में भव्यता से आयोजित किया गया।
समारोह में महानिदेशक, खान सुरक्षा महानिदेशालय श्री उज्ज्वल ता बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित ररहे। इस दौरान सीएमडी एनसीएल श्री बी. साईराम, उपमहानिदेशक खान सुरक्षा, नॉर्दर्न जोन, गाजियाबाद श्री आर ए मीणा, एनसीएल के निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/ संचालन) श्री जितेंद्र मलिक, डीएमएस (माइनिंग), वाराणसी श्री राजीव कृष्णकुमार, डीएमएस (इलेक्ट्रिकल), गाजियाबाद श्री प्रकाश वर्मा, डीएमएस (मैकेनिकल), गाजियाबाद श्री संदीप श्रीवास्तव, डीएमएस (माइनिंग) श्री आर जीवन, डीजीएमएस कार्यालयों से अन्य प्रतिनिधिगण, कोल इंडिया लिमिटेड के (कार्यकरी निदेशक) श्री आशुतोष द्विवेदी, जेसीसी सदस्य श्री अजय कुमार, श्री लाल पुष्पराज सिंह, श्री श्यामधर दुबे,श्री अशोक कुमार पांडेय, सीएमओएआई के महासचिव श्री सर्वेश सिंह, सेफ्टी बोर्ड मेंबर्स, सासन पॉवर के सीईओ श्री सचिन महापात्रा, टीएचडीसी, जेपी पॉवर, एपीएमडीसी के प्रतिनिधि, एनसीएल के सभी क्षेत्रों के महाप्रबन्धक, मुख्यालय से विभागाध्यक्ष, एनसीएल की कृति महिला मण्डल की अध्यक्षा एवं उपाध्यक्षा एवं बड़ी संख्या में कर्मी उपस्थित रहे।
एनसीएल के अमलोरी क्षेत्र में आयोजित किए गए वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2024 के पारितोषिक वितरण समारोह में खान सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न श्रेणियों में सिंगरौली परिक्षेत्र की एनसीएल, एमएमएई ओसीपी (रिलाएंस), टीएचडीसी जेपी व एपीएमडीसी की कोयला खदानों को पुरस्कृत किया गया। वर्ष 2024 के पुरस्कार चयन हेतु सभी खदानों को उनकी उत्पादन क्षमता व ड्रैगलाइन एवं नॉन – ड्रैगलाइन माइन के आधार पर उन्हें ‘ग्रुप ए एवं ‘ग्रुप बी’ में विभाजित किया गया था । इस पारितोषिक वितरण समारोह में खान सुरक्षा की विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को भी सम्मानित किया गया।
वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2024 में उत्कृष्ट सुरक्षा प्रदर्शन के लिए बड़ी खदानों के ग्रुप-ए से खड़िया क्षेत्र ओवर ऑल विजेता एवं अमलोरी उपविजेता रहा। इसी तरह छोटी खदानों के ग्रुप ‘बी’ में झिंगुरदा क्षेत्र पहले और ककरी क्षेत्र दूसरे स्थान पर रहा।
इसके अतिरिक्त खान सुरक्षा सप्ताह 2024 के दौरान खदानों में 2 दिसंबर से 9 दिसंबर, 2024 के बीच किए गए निरीक्षण के आधार पर विद्युत एवं यांत्रिकि, उत्कृष्ट उत्खनन, आउटसोर्सिंग, खनन में डंप रखरखाव, सीएचपी व एचओई, हॉल रोड के लिए, सब-स्टेशन और ओवर हेड लाइन , एचओई में ओबी बेंचिंग, सुरक्षा प्रबंधन योजना, डंप रखरखाव, धूल पृथक्करण, कार्यशाला, खदान में रोशनी, व एचओई में हाउस कीपिंग और सुरक्षा, सर्वेक्षण व एचओई में धूल शमन, हाउस कीपिंग, कल्याण, शोवेल रखरखाव व एचओई में बेहतर कल्याण सुविधाओं, तथा सुरक्षा जागरूकता का बेहतर प्रचार, बेंच और साइड की स्थिति, ब्लास्टिंग में विस्फोटक के प्रयोग, ड्रैगलाइन रखरखाव, बिजली की आपूर्ति तथा वीटीसी जैसी विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिये गए।
कार्यक्रम में शून्य क्षति दक्षता हासिल करने हेतु सभी उपस्थित लोगों द्वारा सुरक्षा शपथ भी ली गई। साथ ही इस अवसर पर एक स्मारिका का विमोचन भी किया गया ।
वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह-2024 के पारितोषिक वितरण समारोह को महानिदेशक, खान सुरक्षा महानिदेशालय श्री उज्ज्वल ता ने बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए एनसीएल की देश की ऊर्जा सुरक्षा में योगदान की सराहना किया। अपने मुख्य अतिथिय उद्बोधन में डीजी, डीजीएमएस श्री उज्ज्वल ता ने भव्य समापन समारोह के लिए एनसीएल प्रबंधन की सराहना किया । अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि डीजीएमएस सुरक्षा के क्षेत्र में निरंतर निवारक सुधार के लिए कार्य कर रहा है । अपने संबोधन में श्री उज्ज्वल ते ने शार्ट कट से बचते हुए प्रक्रियाओं और एसओपी का समुचित पालन करनें पर बल दिया । खनन क्षेत्र को अन्य क्षेत्रों के विकास की धुरी बताते हुए उन्होंने विकसित भारत के लिए खनन क्षेत्र के योगदान को रेखांकित किया । संविदा सहित सभी कर्मियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए सुरक्षित और वैज्ञानिक पद्धिति से खनन कर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने हेतु आवाहन किया ।
इस अवसर पर बतौर अध्यक्ष अपने संबोधन में सीएमडी एनसीएल श्री बी. साईराम ने कठिन परिस्थिति में सहकारिता और समेकित प्रयास कर कंपनी को लक्ष्य की ओर अग्रसर करने हेतु संविदा सहित सभी कर्मियों और उनके परिवारजनों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में डीजीएमएस द्वारा दिए गए मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया ।इस अवसर पर श्री साईराम ने सुरक्षा के क्षेत्र में प्रणालीगत सुधार के लिए पंचतत्व सिद्धांत प्रस्तुत किया जिसके तहत संविदा सहित कर्मियों को प्रभावी क्लास रूम प्रशिक्षण, एसओपी का नवीनीकरण और प्रभावी क्रियान्वयन, कार्य प्रारंभ करने से पूर्व सेफ्टी टॉक, नियमित फैमिली काउंसलिंग के साथ सुरक्षा संस्कृति में सतत सुधार को शून्य क्षति दक्षता के लिए अपरिहार्य बताया।
इस कार्यक्रम में एनसीएल की सभी परियोजनाओं, इकाईयों के साथ एपीएमडीसी, सासन पावर, जेपी एवं एनसीएल से जुड़ी विभिन्न संविदा कंपनियां व सीआईएसएफ ने प्रदर्शनी मे भाग लिया।
पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान एनसीएल की सभी परियोजनाओं सहित सिंगरौली परिक्षेत्र में कार्यरत खनन कंपनियों द्वारा भव्य झाकियाँ भी प्रस्तुत की गईं। कार्यक्रम में अमलोरी परियोजना के स्कूली बच्चों ने सेफ़्टी जुड़े विभिन्न पहलूओं पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं ।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं बचाव) श्री पी डी राठी द्वारा सुरक्षा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया व वार्षिक खान सुरक्षा समारोह-2024 के भव्य आयोजन में महाप्रबंधक अमलोरी श्री आलोक कुमार एवं उनकी टीम व सुरक्षा एवं बचाव विभाग की अहम भूमिका रही ।
Singrauli News : सिंगरौली परिक्षेत्र में एक बार फिर ठंड ने दी दस्तक! पारा 4.8 डिसे लुढ़का