Singrauli News : सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का तीन दिवस में संतुष्टि पूर्वक निराकरण विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करायें। तथा राजस्व अधिकारी निर्धारित समय पर फार्मर रजिस्ट्री की कार्यवाही कर पालन प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करे उक्त आशय के निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला के द्वारा विभागीय अधिकारियों को दिया गया।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने विभागवार सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की जानकारी लेने के पश्चात विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कुछ विभागीय अधिकारियों के द्वारा शिकायतों का निराकरण समय पर नही किया जा रहा है यह अत्यन्त ही खेद जनक है साथ शिकायतों का निराकरण नही होने पर जिले की रैकिंग प्रभावित हो रही है विभागीय अधिकारी तीन दिवस में लंबित शिकायतों का निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करे।
बैठक के दौरान फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्र में शत प्रतिशत किसानो की फार्मर रजिस्ट्री निर्धारित समय सीमा में कर पालन प्रतिवेदन दिया जाना सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन.के जैन, जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी सिंह, डीपीसी आर.एल शुक्ला, खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग विनोद चौरसिया, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल, प्रचार्य महाविद्यालय एम.यू सिद्दीकी सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।
Singrauli News : अनियंत्रित बस घर के अंदर घुसी, महिला की मौत