Singrauli News : सिंगरौली जिले के 4 बीज विक्रेताओं का लाइसेंस हुआ रद्द 

Singrauli News : सिंगरौली जिले में अमानक बीज बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। सिंगरौली कलेक्टर गौरव बैनल के निर्देश पर खाद एवं बीज दुकानों की गहन जांच की जा रही है। जिले के अलग-अलग बीज विक्रेताओं के यहां से नमूने लेकर प्रयोगशाला में जांच के बाद 4 बीज विक्रेताओं के लाइसेंस को रद्द कर दिया गया।

इन 4 बीज विक्रेताओं का हुआ लाइसेंस रद्द

प्रशासन ने बताया कि पिछले कई दिनों से जिले के अलग-अलग बाजारों में जांच अभियान चलाया जा रहा है। टीम दुकानों से खाद और बीज के नमूने लेकर उन्हें परीक्षण के लिए भेज रही है। इसका उद्देश्य किसानों को गुणवत्ता पूर्ण बीज उपलब्ध कराना है। इसी दौरान गुरुवार को आई रिपोर्ट में चार नमूने अमानक पाए गए। बता दे की मेसर्स शाहवाल बीज भण्डार, खुटार,मेसर्स शाहू बीज भण्डार, बैढ़न,मेसर्स हैदराबाद बीज भण्डार, बैढ़न,श्याम बीज भण्डार, टूसाखांड, बैढ़न का लाइसेंस रद्द किया गया है।

अमानक बीज बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

प्रशासन का स्पष्ट कहना है कि अमानक बीज बेचकर किसानों को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी विक्रेता को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं जांच टीम ने बताया कि कुछ नमूनों में अंकुरण क्षमता कम पाई गई। कुछ नमूनों में गुणवत्ता मानकों का पालन नहीं किया गया था। जांच टीम ने यह भी बताया कि अगर यह बीज किसानों तक पहुंच जाते तो किसानों को भारी नुकसान सहना पड़ता।

कलेक्टर गौरव बैनल ने क्या कहा ?

कलेक्टर गौरव बैनल ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिले में चल रहे सभी खाद और बीज दुकानों की लगातार जांच की जाए। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। वही प्रशासन द्वारा खाद,बीज दुकानदारों को समझाइश दी गई है की केवल उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री ही बेचें। उन्हें बताया गया कि अमानक बीज बेचने पर न केवल लाइसेंस निरस्त होगा बल्कि आगे कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

 

Singrauli News : 13 वर्षीय किशोरी बनी माँ , प्रेमजाल में फंसाकर युवक कई महीनों से कर रहा था दुष्कर्म

Leave a Comment