Singrauli News : कोविड काल में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रारंभ की गई पीएम स्वनिधि योजना छोटे व्यापारियों के लिए वरदान साबित हो रही है। महामारी के दौरान उनकी जमा पूंजी परिवार के जीवन-यापन में खर्च हो गई थी। ऐसे में इस योजना के तहत छोटे व्यापारियों को पहले 10 हजार, फिर 20 हजार तथा 50 हजार रुपये तक का ऋण बिना ब्याज के, सरलता से बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थी, दिव्यांग हितग्राही प्रकाशनाथ गोस्वामी, निवासी ग्राम कचनी वार्ड 29, ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान प्रारंभ हुई इस योजना से उन्होंने पहले 10 हजार, फिर 20 हजार रुपये का ब्याज मुक्त ऋण प्राप्त कर किराने की दुकान शुरू की। समय पर किस्त जमा करने से बैंक में उनकी क्रेडिट क्षमता बढ़ गई।
प्रकाश नाथ ने बताया कि 20 हजार का ऋण जमा करने के बाद उन्होंने बैंक में 50 हजार रुपये के ऋण का आवेदन किया था। उनके प्रकरण पर बैंक द्वारा तत्परता से कार्यवाही कर 50 हजार का ऋण स्वीकृत कर दिया गया। इस राशि से वे अपने व्यवसाय को और विस्तार देंगे।
उन्होंने कहा कि स्वनिधि योजना से उनका व्यापार अच्छी तरह से चल रहा है। इसके लिए वे तहे दिल से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव का धन्यवाद करते हैं।
Singrauli Accident : मोरवा जयंत मार्ग पर हुआ हादसा, कोयला लदा वाहन खाई में गिरा, दो की मौत