Singrauli News : चितरंगी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत धवई के छुरदा टोला में रहने वाले आदिवासी परिवार गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। यहां के लोगों को आज भी सड़क जैसी मूलभूत सुविधा न मिलने के कारण कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से सड़क निर्माण की मांग की जा रही है, लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि स्थिति इतनी खराब है कि गांव तक एम्बुलेंस तक नहीं पहुंच पाती। अगर किसी की तबीयत खराब हो जाए तो मरीज को करीब दो KM तक खाट पर उठाकर ले जाना पड़ता है। कई बार मरीज की हालत रास्ते में ही बिगड़ जाती है। लोगों ने बताया कि गांव की गलियां इतनी तंग और कच्ची हैं कि मोटरसाइकिल भी अंदर तक नहीं जा सकती। कार या किसी अन्य वाहन की पहुंच तो बिल्कुल संभव नहीं है।
वाहन नहीं पहुंचने के वजह से छोटे बच्चे विद्यालय नहीं जा पाते लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के समय नेता घर घर आते हैं और बड़े बड़े वादे करते हैं लेकिन चुनाव जीत जाने के बाद नजर नहीं आते कुछ लोगों ने तो राज्य मंत्री राधा सिंह पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब से चुनाव जीत कर राज्य मंत्री बनी है तब से आज तक क्षेत्र में नजर नहीं आई मिडिया से बात करते हुए राजा राम सिंह गोंड, कुसुम कली सिंह गोंड़, छविलाल सिंह गोंड, इंद्रनिया साहू, रंम्मू साहू स्यामकली साहू काजल साहू सहित अन्य ग्रामीणों ने रोड की समस्या एवं गांव में नेटवर्क की समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों पर नाराजगी व्यक्त की है.