Singrauli News : तेज रफ्तार कार की टक्कर से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत

Singrauli News : जिले के निगाही मोड़ के पास देर शाम हुए सड़क हादसे में लगभग 50 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क पर चल रहे शख्श को तेज रफ्तार बलेनो वाहन ने उसे सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दूसरे तरफ से आ रही बोलेरो वाहन की चपेट से व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर आक्रोश व्यक्त किया। लोगों का कहना है कि निगाही मोड़ पर लगातार हादसे हो रहे हैं, लेकिन न गति नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था है, न ही पर्याप्त चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक की पहचान की प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर हादसे के सटीक कारणों की जांच की जाएगी।

 

Singrauli News : सिंगरौली में नहीं सुधर रहा PDS सिस्टम,कोटेदार फिंगरप्रिंट लगवा कर 4 महीनों से नहीं दे रहा राशन 

Leave a Comment