Singrauli News : सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंधा बाड़ीझरिया गड़ई के पास चावल एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान एस.पी. सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा हैं की चालक शराब के नशे में था।
जानकारी के मुताबिक एस.पी. सिंह ट्रैक्टर में चावल लोड कर बदलमाड़ा की ओर अपने घर जा रहा था। रास्ते में बंधा बाड़ीझरिया गड़ई के पास ट्रैक्टर का संतुलन अचानक बिगड़ गया और ट्रैक्टर पलट गया. हादसे के बाद आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने चालक को बाहर निकालने की कोशिश की। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना तुरंत बरगवां पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही बरगवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। ट्रैक्टर को सड़क से हटवाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।
हादसे के बाद मृतक के परिवार में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि एस.पी. सिंह परिवार का मुख्य कमाने वाला था। उसकी अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में भी शोक का माहौल है।
Singrauli News : मोरवा में एनसीएल कॉलोनी में चोरी करने वाले आरोपी को हुई 2 साल की सजा