Singrauli News : जिले के चितरंगी तहसील के नौडिहवा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम झरकटा में बीती रात एक सड़क दुर्घटना हो गया, जिसमें श्रमिकों से भरी एक पिकअप वाहन तेज रफ्तार पहाड़ के नीचे बेकाबू होकर पलट गई। जिसमें चार श्रमिकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल है। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार यह पिकअप वाहन उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से सिंगरौली अपने गांव सब श्रमिक आ रहे थे लेकिन जैसे ही रात लगभग 11 बजे के आसपास यह लोग झरकटा पर पहुंचे अचानक गाड़ी का नियंत्रण बिगड़ गया और वह पलट गया।
हादसा इतना भीषण था की मौके पर ही चार लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई है, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानि पुलिस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव करते हुए सभी लोगों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है वहीं मृतकों को पीएम हेतु चितरंगी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। घटना की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी मनोज सिंह मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया, उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए चितरंगी अस्पताल भेजा है वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक मजदूरों की हुई पहचान
हादसे में जान गंवाने वाले शीलू पिता लक्षनधारी, अमरपाल पिता राम सूरत बैग, लाल कुमार पिता राजकारण, और सूरज लाल बैग के रूप में हुई है। इन्होंने घटनास्थल पर ही जान गंवा दी थी। वहीं, संतोष कुमार पिता ददई बैग, अमरेश कुमार, ननकू केवट सहित एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। मरने वाले में तीन लोग चितरंगी जिला सिंगरौली के निवासी जबकि एक व्यक्ति सोनभद्र उत्तर प्रदेश के रहने वाला है।