Singrauli News : गुरुवार शाम बरगवां थाना क्षेत्र में फिर सड़क हादसा पेश आया, जहां बेलगाम 407 ने टाटा नेकसोन कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी की सभी एयरबैग खुल गए, जिससे उसमें बैठे यात्रियों की जान बच सकी। घटना बरगवां कनई मार्ग का बताया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार सवार सिंगरौली से बरगवां की तरफ जा रहे थे। वहीं आईसर कंपनी की 407 क्रमांक MP 19GA 6039 बरगवां से सिंगरौली तरफ जा रही थी कि गलत साइड में आकर जैसे ही वह सड़क में घुसी, इसकी सीधी टक्कर कार से हो गई। इस हादसे में वाहन का अगला भाग बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया। सूचना है कि घटना के बाद ट्रक सवार घटनास्थल से फरार हो गया। सूचना मिलने पर बरगवां निरीक्षक राकेश साहू ने पुलिस टीम भेजकर घटना की विवेचना में जुट गए।
गौरतलब है कि जिले में सड़क हादसों के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की थी। जिसमें सिंगरौली सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने कई मुद्दों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र और ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर वहां तत्काल सुरक्षा संबंधी उपाय करने के निर्देश भी जारी किए थे। इसके बाद भी लगातार हो रहे सड़क हादसे और इन हादसों में जा रही जान चिंतनीय है।