Singrauli News : नगर निगम की महिला क्लब की सदस्यों ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन

Singrauli News : नगर निगम महिला क्लब द्वारा होली के शुभ अवसर पर आज एक विशेष होली मिलन समारोह आयोजित किया ।इस कार्यक्रम में रंगों के त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, गीत-संगीत की प्रस्तुतियों बीच एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी गई।

क्लब सदस्यों ने आम जनो में आपसी प्रेम की भावना बढ़ती रहे इसी शुभकामनाओं के साथ लोगो को सुखी और सुरक्षित होली खेलने की अपील करते हुए सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाए दी । इस उत्सव में क्लब की अध्यक्ष डॉ सुमन शर्मा साथ क्लब की अधिकारी सुधा उपाध्याय, मीना बैस, अंजू गोसूवामी, शशी द्विवेदी ,रेनू सिंह, जागृति सिंह,गरिमा तिवारी,सुमन पांडेय,मीनाक्षी तिवारी,इला साहू,अर्चना आदि सभी सदस्य शामिल थी ।

समारोह का उद्देश्य महिलाओं के बीच आपसी सौहार्द और मेल-जोल को बढ़ावा देना है। सभी क्लब सदस्याओं ने रंगारंग आयोजन में शामिल होकर उत्सव का आनंद लिया।

Singrauli News : अनियंत्रित बस घर के अंदर घुसी, महिला की मौत 

Leave a Comment