Singrauli News : 26 करोड़ की लागत से निर्मित हो रहे PG कॉलेज का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

Singrauli News : गनियारी में 26 करोड़ की लागत से निर्मित हो रहे पीजी कॉलेज भवन का कलेक्टर श्री गौरव बैनल ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पीडब्लूडी एजेंसी को निर्देश दिए कि कार्य में गति लायें एवं समय सीमा में कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें।कलेक्टर ने एम्फीथिएटर कक्ष के साथ साथ अध्ययन कक्ष एवं मल्टीपर्पज हॉल का निरीक्षण किए तथा संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये की पीजी कॉलेज के व्यवस्थित विस्तारीकरण हेतु ऑडिटोरियम,लाइब्रेरी के साथ साथ पहुँच मार्ग निर्माण हेतु योजना तैयार कर प्रस्तुत करें ताकि डीएमएफ मद से राशि की स्वीकृति प्रदान हो सके।

कलेक्टर ने कहा कालेज परिसर तक आवागमन हेतु पहुच मार्ग का निर्माण नही हो पाया है जिसके संबंध में पीडब्लूडी के द्वारा बताया गया कि चिन्हित किए गयें स्थले के साथ साथ कालेज के क्षेत्रांतर्गत शासकीय भूमियें में कुछ व्यक्तियों के द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया गया है जिसके कारण कठिनाई हो रही है। जिसके संबंध में निर्देश दिए गए कि राजस्व विभाग से संपर्क कर सीमा क्षेत्र को चिन्हित किया जाये ताकि जो भी अवैध अतिक्रमण हो उन्हे हटाने की कार्यवाही की जा सके। निरीक्षण के दौरान सहायक यंत्री तेजस्वनी शुक्ला सहित निर्माण एजेंसी के अधिकारी उपस्थित रहे।

Singrauli News : राजस्थानी मिष्ठान भंडार के रसगुल्ले में पाई गई मक्खियां, कीटग्रस्त काजू से बनाई जा रही थी काजू कतली

Leave a Comment