Singrauli News : अवैध कोल भण्डारण पर खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही! 35 टन कोयला जप्त

Singrauli News : कलेक्टर गौरव बैनल के निर्देशानुसार खनिज अधिकारी सुश्री आकांक्षा पटेल के मार्गदर्शन में खनिज निरीक्षक श्री अशोक मिश्रा द्वारा विगत 17 दिसम्बर को ग्रामीणों की शिकायत पर कोयले के अवैध भंडारण के जांच में ग्राम पडरी तहसील सिंगरौली चौकी गोरबी थाना मोरवा में अवैध रूप से भंडारित कोयला लगभग 35 टन जप्त कर थाना मोरवा में सुरक्षार्थ रखवाया। मौके पर कोई भी सामने नहीं आया हैं लावारिस रूप में जप्ती की गई।प्रकरण में खनिज नियमो के तहत अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।

Singrauli News : सड़क दुर्घटना बनी बड़े खुलासे की वजह,17 मालवाहक वाहन हुआ जप्त

Leave a Comment