Singrauli News : रीवा संभाग के पर्यावरण कार्यशाला में सिंगरौली के छोटेलाल कुशवाहा को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

Singrauli News :  रीवा संभाग में Amrit-Harit Maha Abhiyan 2025-26 के अंतर्गत शहरी पर्यावरण संरक्षण विषय पर नगर पालिक निगम रीवा द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण, हरित विकास और सतत जीवनशैली को बढ़ावा देना है। एक दिवसीय कार्यक्रम के माध्यम से नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं शहरी प्रशासन को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का सार्थक प्रयास किया गया। साथ ही एकदिवसीय कार्यक्रम में प्रतिभागियों को सहभागिता हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान करके उन्हें सम्मानित किया गया जिसमें नगर निगम सिंगरौली से छोटेलाल कुशवाहा शामिल रहें।

Amrit-Harit Maha Abhiyan 2025-26

जानकारी के लिए आप लोगों को बता दें कि अमृत हरित महाअभियान 2025-26 के अंतर्गत होटल विंध्य रिट्रीट में संभाग स्तरीय शहरी पर्यावरण संरक्षण कार्यशाला का शुभारंभ निगमायुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से सलाहकार एवं प्रशिक्षणकर्ता सेवानिवृत्त आईएफएस श्री अशोक मिश्रा, उद्यानिकी सलाहकार श्री सर्वेश तिवारी, कृषि विज्ञान केंद्र से वैज्ञानिक डॉ. अजय पांडे तथा उद्यानिकी विभाग के सहायक निदेशक श्री बी. एस. सेंगर, ने दीप प्रज्ज्वलन किया। साथ ही निगमायुक्त ने उपस्थिति जन को संबोधित करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन की चुनौती का प्रभावी समाधान सतत एवं वृहद पौधारोपण है।

एवं नगरीय निकायों को “हरित शहर” के विजन के साथ जनभागीदारी से कार्य करने पर जोर दिया गया। कार्यशाला में उद्यानिकी, नर्सरी विकास, अमृत मित्र, नवीन तकनीक के प्रशिक्षण पर विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन दिया। कार्यशाला के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले निकायों व मालियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

पर्यावरण संरक्षण पर विशेषज्ञों के विचार

कार्यशाला में पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, हरित क्षेत्र विकास एवं जलवायु अनुकूल पौधारोपण जैसे विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने बताया कि तेजी से बढ़ते शहरीकरण के कारण प्रदूषण, हरित क्षेत्रों की कमी और जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याएं गंभीर होती जा रही हैं। ऐसे में शहरी पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए वैज्ञानिक पद्धति से पौधारोपण और हरित क्षेत्रों का विकास अत्यंत आवश्यक है।

सहभागिता हेतु प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

इस अवसर पर नगर पालिक निगम सिंगरौली की ओर से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए छोटेलाल कुशवाहा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उन्हें उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों और पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के प्रयासों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। यह सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत योगदान की सराहना है, बल्कि समाज के अन्य नागरिकों को भी पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करने वाला कदम है।

कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपने अनुभव साझा किए और भविष्य में हरित गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को सहभागिता हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए, जिससे उनमें उत्साह और जिम्मेदारी की भावना और अधिक सुदृढ़ हुई।

हरित भविष्य की ओर कदम

नगर निगम द्वारा यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि हरित विकास केवल सरकारी प्रयासों तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि इसमें आम नागरिकों की भागीदारी भी उतनी ही आवश्यक है। अमृत हरित महाअभियान 2025-26 के तहत आयोजित यह कार्यशाला शहरी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल साबित हुई। यदि इस प्रकार के आयोजन निरंतर किए जाएं और नागरिकों की सक्रिय सहभागिता बनी रहे, तो निश्चित रूप से रीवा संभाग और सिंगरौली क्षेत्र को एक स्वच्छ, हरित और पर्यावरण अनुकूल शहरी क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा सकता है।

Singrauli News : वाहन चेकिंग के दौरान विरोध करने पर होगी FIR- गिरफ्तारी

Leave a Comment