Singrauli News : बरगवां पुलिस की पहल पर, हिंडालको महान में आयोजित हुई साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला

Singrauli News : हिंडालको महान के मानव संसाधन कम्युनिकेशन हॉल में 10 फरवरी को एक महत्वपूर्ण साइबर सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य कर्मचारियों को साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए जागरूक करना था। इस कार्यक्रम में बरगंवा के थाना प्रभारी राकेश शाहू के द्वारा सायबर जागरूकता पहल की सराहना करते हुए, मानव संसाधन प्रमुख डॉक्टर विवेकानंद मिश्रा ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

कार्यशाला के दौरान डॉक्टर विवेकानंद मिश्रा ने साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए कहा, “आज के डिजिटल युग में मोबाइल फोन एक बेहतरीन मित्र है, लेकिन यदि इसका सही उपयोग नहीं किया जाए, तो यह आर्थिक अपराध का सहयोगी भी बन सकता है। यह आवश्यक है कि हम अपने मोबाइल का उपयोग समझदारी से करें और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें।”

उन्होंने आगे कहा, “साइबर अपराधी हमेशा नए तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। हमें सतर्क रहना होगा और किसी भी अनजान कॉल या संदेश पर तुरंत प्रतिक्रिया देने से बचना होगा। याद रखें, जो लोग आपको पैसे का लालच देते हैं, वे आपको जाल में फंसा रहे हैं।”

इस कार्यशाला में हिंडालको महान के आई.टी. हेड अभिषेक उर्मलिया ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने प्रेजेंटेशन के माध्यम से साइबर फ्रॉड के विभिन्न प्रकारों से लोगों को अवगत कराया। अभिषेक ने बताया, “साइबर फ्रॉड के शिकार होने से बचने के लिए हमें अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने में बहुत सावधानी बरतनी चाहिए। अनजान नंबरों से आने वाले कॉल या संदेशों को नजरअंदाज करना सबसे बेहतर तरीका है।”

कार्यक्रम में थाना प्रभारी राकेश शाहू ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, “साइबर अपराधियों की नजर हमेशा आपके बैंक खाते पर होती है। जब कोई व्यक्ति आपको पैसे फ्री में देने का लालच दे, तो समझ जाइए कि वह आपको धोखा देने की कोशिश कर रहा है। ऐसे मामलों में सतर्क रहना और तुरंत पुलिस को सूचित करना आवश्यक है।”

कार्यक्रम का सफल संचालन बीरेंद्र पाण्डेय ने किया। इस कार्यशाला को सफल बनाने में कार्मिक विभाग के मनीष सिंह, विनय तिवारी,रितेश सिंह, हरिशंकर मिश्रा,व विष्णु का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इस कार्यशाला के माध्यम से हिंडालको महान ने अपने कर्मचारियों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जिससे वे भविष्य में साइबर फ्रॉड से सुरक्षित रह सकें।

Singrauli News : साइबर अपराधों के रोकथाम के लिए NCL अधिकारी समेत स्थानीय लोगों को किया जागरूक

Leave a Comment