Singrauli News : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के 250 श्रद्धालु शोभनाथ व द्वारिका दर्शन के लिए हुए रवाना

Singrauli News : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत सिंगरौली जिले के 250 श्रद्धालु भक्तिमय वातावरण में आज शोभनाथ एवं द्वारिकापुरी दर्शन के लिए सरई ग्राम रेलवे स्टेसन से उमंग एवं उत्साह के साथ भजन कीर्तन करते हुयें रवाना हुए ।

श्रद्धालुओ सरई ग्राम रेलवे स्टेसन तक कलेक्टर गौरव बैनल के निर्देशानुसार रिर्जव बसो के माध्यम से रवाना किया गया। सिंगरौली तहसील नगरीय एवं ग्रामीण के श्रद्धालुओ को कलेक्ट्रेट परिसर से सिंगरौली विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दिलीप शाह द्वारा फूल माला पहनाकर उनकी बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इसी प्रकार जिले अन्य चयनित स्थलो, देवसर, बरगवा, चितरंगी तथा माड़ा से भी श्रद्धालुओ को रिर्जव बस के माध्यम से सरई ग्राम रेलवे स्टेसन रवाना किया गया। श्रद्धालु सरई ग्राम रेलवे स्टेसन से विशेष ट्रेन द्वारा सोमनाथ तथा द्वारिका दर्शन हेतु जायेगे। कलेक्ट्रेट परिसर से श्रद्धालुओ रवाना करते समय तहसीलदार सविता यादव सहित अन्य जन उपस्थित रहे।

Singrauli News : सिंगरौली में नहीं सुधर रहा PDS सिस्टम,कोटेदार फिंगरप्रिंट लगवा कर 4 महीनों से नहीं दे रहा राशन 

Leave a Comment