Singrauli News : राजस्थानी मिष्ठान भंडार के रसगुल्ले में पाई गई मक्खियां, कीटग्रस्त काजू से बनाई जा रही थी काजू कतली

Singrauli News : आमजन के स्वास्थ्य के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति अपनाते हुए डिविजनल इंचार्ज अमरीश दुबे के नेतृत्व में रीवा–शहडोल संभाग की खाद्य सुरक्षा प्रशासन की उड़नदस्ता टीम ने बैढन क्षेत्र में दो दिवसीय सघन निरीक्षण अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की। अभियान के दौरान खाद्य सुरक्षा मानकों का गंभीर उल्लंघन पाए जाने पर सामग्री जब्त की गई, अस्वास्थ्यकर खाद्य पदार्थ नष्ट कराए गए तथा संबंधित प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू की गई।

17 दिसंबर 2025 को टीम ने सर्वप्रथम औद्योगिक क्षेत्र बलियारी तथा गोंदवाली–बरगवां क्षेत्र की आटा चक्कियों का निरीक्षण किया। लाइसेंस शर्तों का पालन करने हेतु संचालकों को निर्देश दिए गए और गेहूं व आटे के नमूने जांच हेतु भेजे गए।

तत्पश्चात इसी दिन राजस्थान मिष्ठान भंडार की निर्माण इकाई में गंभीर और स्वास्थ्य के लिए घातक अनियमितताएं सामने आईं। यहां अस्वच्छ परिस्थितियों में उत्पादन, केवल पंजीयन पर संचालन, कीट-ग्रस्त काजू से काजू कतली निर्माण, पनीर में गैर-खाद्य ग्रेड साइट्रिक एसिड का उपयोग तथा बिक्री हेतु रखे छेना पर मक्खी व अन्य उड़ने वाले कीट पाए गए। मौके पर ही लगभग 15 किलोग्राम छेना नष्ट कराया गया। इसके साथ ही बिना वैध लेबलिंग के काजू व इलायची का उपयोग पाए जाने पर 140 किलोग्राम काजू (₹1,12,000) और 1 किलोग्राम इलायची (₹3,000) जब्त की गई, जिसकी कुल अनुमानित कीमत ₹1,15,000 है। संबंधित इकाई के विरुद्ध विधिक नोटिस जारी करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

आज टीम ने होटल सत्या और होटल राजकमल का निरीक्षण कर खाद्य नमूने संग्रहित किए तथा मानकों के पालन के निर्देश दिए। इसी क्रम में गुप्ता जी नमकीन ताली, बैढन का निरीक्षण कर नमकीन उत्पादों के नमूने भी लिए गए।

खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने स्पष्ट किया कि आमजन के स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आगे भी सख्त, निरंतर और दंडात्मक कार्रवाई जारी रहेगी। अभियान के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग से ओमप्रकाश साहू, अभिषेक बिहारी गौर उपस्थित रहे।

Singrauli News : सड़क दुर्घटना बनी बड़े खुलासे की वजह,17 मालवाहक वाहन हुआ जप्त

Leave a Comment