Singrauli News : शासकीय ITI सिंगरौली द्वारा इण्डस्ट्रीज एवं एकेडमिक कार्यशाला का किया गया आयोजन

Singrauli News : मध्यप्रदेश शासन, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग अंतर्गत कौशल विकास संचालनालय, मध्यप्रदेश के तत्वावधान में शासकीय आईटीआई, सिंगरौली द्वारा आईटीआई में संचालित पाठ्यक्रमों एवं शासन की कौशल विकास योजनाओं तथा उद्योगों की आवश्यकता विषय पर एक दिवसीय इण्डस्ट्रीज एवं एकेडमिक कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला का शुभारंभ सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री रामनिवास शाह कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

कार्यशाला में सिंगरौली क्लस्टर के लगभग 55 उद्योगों के प्रतिनिधियों, आईटीआई के प्राचार्यों एवं जिले के प्रशासनिक अधिकारियो सहित 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया। विभिन्न उद्योगों से आए प्रतिनिधियों ने शासन की कौशल विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में अपने अनुभव बांटे।

कौशल विकास संचालनालय, भोपाल से आए इण्डस्ट्रीज एंगेजमेंट विशेषज्ञ द्वारा क्रमशः मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना, डुअल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग, फ्लेसी एम.ओ.यू. युवा संगम, पी.एम. इंटर्नशिप योजना, कौशल विकास नीति के विभिन्न इनिशियेटिव्हस पर पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया । पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से योजना के विभिन्न आयामों का विस्तृत विवरण दिया गया तथा इन पर प्रश्न-उत्तर सत्र में उद्यमियों के प्रश्नों का निराकरण किया गया। साथ ही उपस्थित युवाओं को शासन द्वारा संचालित योजनओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

 कार्यशाला के दौरान जिला पंचायत के सीईओ , श्री गजेंद्र सिंह नागेश ,सीआईआई के प्रेसिडेंट , श्री नवीन कुशवाहा जीएमडीसी सिंगरौली, रोजगार अधिकारी श्रीमती सीमा वर्मा, प्राचार्य आईटीआई यम एस चौहान, डायरेक्टरेट ऑफ स्किल डेवलेपमेंट भोपाल पीयूष कश्यप एवं सौरभ पाठक एवं जिले के संबंधित एस्टेब्लिशमेंट के प्रतिनिधि कार्यशाला में उपस्थित रहे।

Singrauli News : 469 करोड़ की लागत से बन रहे कन्वेयर से 6 गांवों को मिलेगी प्रदूषण व हादसों से निजात

Leave a Comment